गिरडीह, जनवरी 25 -- गावां, प्रतिनिधि। गावां प्रखंड अंतर्गत माल्डा मदरसा अनवारुल इस्लाम के नये भवन में रविवार को जलसा और दस्तारबंदी समारोह होा। जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है। कार्यक्रम में झारखंड के मंत्री भी शिरकत करेंगे। कार्यक्रम से पूर्व शनिवार को प्रशासन के साथ पूर्व जिप सदस्य इमरान अंसारी, समाजसेवी वहाब खान, हाजी डॉक्टर सरफराज अहमद, मो मंसूर, अफजल रजा आदि ने तैयारियों का जायजा लिया। कार्यक्रम की शुरुआत शाम 7 बजे से होगी, जो देर रात तक चलेगा। इस दौरान हाफिजे कुरान की तालीम पूरी करने वाले सात बच्चों की दस्तारबंदी की जाएगी। साथ ही जलसे में बिहार, बंगाल एवं उत्तर प्रदेश से आए प्रख्यात मौलाना तकरीर पेश करेंगे, वहीं नातख्वानी का भी विशेष कार्यक्रम होगा। कार्यक्रम के अवसर पर मदरसा के नए भवन में बालिकाओं के लिए अलग मदरसा लील बनात का भी शुभार...