हाथरस, दिसम्बर 22 -- हाथरस, संवाददाता। शिक्षाविद स्वर्गीय आलोक गुप्ता की स्मृति में आज से डीआरबी कालेज के मैदान पर टीचर्स संस्करण पांच की शुरूआत होगी। सोमवार को राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त पूर्व प्रधानाचार्य स्वतंत्र कुमार गुप्त ने मैदान पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। जरूरी दिशा निर्देश मैदान पर कार्य कर रहे कर्मचारियों को दिए। आज सुबह 9 बजे से क्रिकेट के पांचवे संस्करण की शुरआत शिक्षाविद स्व आलोक गुप्ता की याद में क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज होगा। टूर्नामेंट के शुभारंभ के मौके पर अतुल वत्स, जिलाधिकारी, पीएन दीक्षित, मुख्य विकास अधिकारी,स्वाती भारती, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस और राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त स्वतंत्र कुमार गुप्ता की उपस्तिथि में डीआरबी इंटर कॉलेज में होगी। आज पहला मैच मुरसान व सहपऊ ब्लाक की टीमों के मध्य होग...