फरीदाबाद, सितम्बर 5 -- फरीदाबाद। यमुना में बाढ़ के चलते रेनीवेल पानी में डूब गए हैं, जिससे लाइन नंबर-एक व दो की सप्लाई गुरुवार रात से बंद हो गई है। लाइनों से जुड़े बल्लभगढ़ सहित सेक्टरों और मुजेसर क्षेत्र में पानी का संकट गहरा गया है। वहीं पेयजल संकट से निपटने के लिए नगर निगम ने 50 से अधिक प्राइवेट टैंकर से सप्लाई की योजना तैयार की है, जिससे लोगों को राहत मिल सके। शहर में यमुना किनारे लगे 22 रेनीवेल और नगर निगम के विभिन्न क्षेत्रों में करीब 1800 ट्यूबवेलों से घरों में पेयजल आपूर्ति की जाती है।कुछ दिनों से यमुना का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। मंझावली, घरोड़ा, मोठूका, लालपुर आदि गांव में बाढ़ के कारण रेनीवेल पानी में डूब गए हैं।हालांकि एतिहायत बरतते हुए एफएमडीए ने एनडीआरएफ की मदद से सभी कर्मियों को रेनीवेल से सुरक्षित बाहर निकाल लिया हैं। लेकि...