गुड़गांव, जनवरी 19 -- - गुरुग्राम के स्कूलों में शिक्षा को सामुदायिक सहभागिता और सामाजिक जिम्मेदारी से जोड़ा जाएगा गुरुग्राम,संवाददाता। सरकारी स्कूलों में पढ़ाई को बेहतर बनाने के लिए एक नई व्यवस्था की तैयारी की गई है। इस योजना के तहत स्कूलों में पढ़ाई के साथ-साथ बच्चों की जरूरतों का ध्यान रखा जाएगा, ताकि हर छात्र को आगे बढ़ने का पूरा मौका मिल सके। नई व्यवस्था का असर शहर और आसपास के इलाकों के स्कूलों में साफ तौर पर देखने को मिलेगा। जिसमें क्लस्टर स्कूल अब सिर्फ पढ़ाई तक सीमित नहीं रहेंगे। इन स्कूलों में बच्चों और आसपास के लोगों के लिए लाइब्रेरी और डिजिटल लाइब्रेरी की सुविधा होगी, जहां छात्र किताबों और ऑनलाइन सामग्री से पढ़ाई कर सकेंगे। योग और ध्यान के लिए अलग स्थान होंगे, जिससे बच्चों को शारीरिक और मानसिक रूप से मजबूत बनाया जा सके। इसके अल...