शाहजहांपुर, दिसम्बर 27 -- पंचायत चुनाव की सुगबुगाहट होते ही प्रत्याशियों ने अपनी तैयारियां शुरू कर दी है।वहीं प्रशासन ने भी पंचायत चुनाव की मतदाता सूची पर 30 दिसंबर तक दावे और आपत्तियां मांगी है जिनका नाम सूची में नहीं है वह अपना फार्म 30 दिसंबर या उससे पहले भर कर जमा कर सकते हैं। पंचायत चुनाव की प्रशासन द्वारा शुरुआत कर दी गई है जिसमें सभी बूथ पर बीएलओ द्वारा मतदाताओं को सूची का प्रदर्शन किया जा रहा है जिसमें कोई भी मतदाता अपने नाम न होने पर बढ़वाने के लिए दावा प्रस्तुत कर सकता है।वहीं किसी गलत तरीके से शामिल हुए नाम पर आपत्ति करने का समय 30 दिसंबर तक दिया गया है।वहीं प्रत्याशियों ने भी चुनाव की शुरुआत कर दी है कई जगह प्रधान पद के प्रत्याशियों ने अपनी चुनावी गोटिया बिठाना शुरू कर दी हैं।यहां तक की दावतों का दौर भी शुरू हो चुका है और जिला...