गुड़गांव, दिसम्बर 22 -- गुरुग्राम। हरियाणा सरकार ने निजी विश्वविद्यालयों की मनमानी पर लगाम कसने की तैयारी कर ली है। इसके तहत अल फलाह विश्वविद्यालय सहित प्रदेश के 26 निजी विश्वविद्यालयों को सरकार के सख्त निर्देशों के दायरे में लाया गया है। खास बात यह है कि इनमें से 10 विश्वविद्यालय अकेले गुरुग्राम जिले से जुड़े हुए हैं, जिससे यह मामला गुरुग्राम के लिए बेहद अहम हो गया है। विश्वविद्यालय (संशोधन) विधेयक-2025 के तहत अब कोई भी निजी विश्वविद्यालय सरकार की अनुमति के बिना न तो नया पाठ्यक्रम शुरू कर सकेगा, न ही सीटों की संख्या बढ़ा सकेगा और न ही पाठ्यक्रम का नाम बदलकर छात्रों को गुमराह कर पाएगा। गुरुग्राम शिक्षा का बड़ा केंद्र बन चुका है। यहां संचालित निजी विश्वविद्यालयों की संख्या लगातार बढ़ी है। सरकार द्वारा जिन 26 निजी विश्वविद्यालयों को सूची मे...