बागपत, जुलाई 16 -- कांवड़ यात्रा मार्ग पर होंगे इस बार प्लास्टिक फ्री भंडारे होंगे। रोस्टरवार कांवड़ यात्रा मार्ग में भंडारा लगने वाले चिन्हित स्पॉट पर कर्मचारियों की ड्यूटी भी लगा दी गई है। कांवड़ मार्गों पर लगने वाले भंडारे जीरो वेस्ट एवं प्लास्टिक फ्री होंगे। पालिका कर्मी भंडारों में अन्न की बर्बादी और प्रतिबंधित प्लास्टिक पॉलीथिन का इस्तेमाल रोकने का संदेश देकर श्रद्धालुओं को जागरूक करेंगे। इसके लिए रोस्टर बनाकर कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। पालिका की मुहिम कितनी कामयाब रही, भंडारा स्थल पर रखे डस्टबिन इसके गवाह बनेंगे। इस बार की कांवड़ यात्रा सीधे तौर पर स्वच्छ भारत मिशन से जुड़ेगी। नगर पालिका स्तर से इसकी कवायद भी शुरू की गई है। कांवड़ यात्रा मार्ग और भंडारा स्थल पर साफ-सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, चूना व पानी आदि के छिड़काव समेत मोबाइ...