बदायूं, नवम्बर 24 -- बदायूं, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में अर्धवार्षिक परीक्षायें 28 नवंबर से शुरू हो जाएंगी। परीक्षा से संबंधित तैयारियां बीएसए ने पूरी करा ली हैं। परीक्षा के लिए प्रश्नपत्र डायट में तैयार किए गये हैं। परीक्षा के लिए कॉपियों समेत अन्य जरूरी व्यवस्थायें कर ली गयी हैं। जिले के 2155 परिषदीय स्कूलों में अर्द्धवार्षिक परीक्षायें होंगी। इसके लिए परीक्षा कार्यक्रम जारी हो गया है। बीएसए वीरेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि अर्धवार्षिक परीक्षायें 28 नवंबर से शुरू होकर तीन दिसंबर तक चलेंगी। कक्षा एक के बच्चों की परीक्षा मौखिक होगी। शिक्षक बच्चों की पहचान, अक्षर ज्ञान, संख्या ज्ञान और व्यवहारिक समझ के आधार पर मूल्यांकन कर अंक प्रदान करेंगे। कक्षा दो से पांच के छात्र-छात्राओं की परीक्षा लिखित के साथ ही मौखिक भी करायी जायेगी। कक्षा छह से ...