कौशाम्बी, सितम्बर 18 -- मंझनपुर, संवाददाता। डीएम मधुसूदन हुल्गी ने तैनाती वाले स्थल पर निवास न करने वाले चिकित्साधिकारियों के विरुद्ध तल्ख तेवर दिखाया। गुरुवार को उन्होंने ऐसे आधा दर्जन चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने का निर्देश सीएमओ डॉ. संजय कुमार को दिया। शासन की ओर से स्पष्ट निर्देश है कि ब्लॉक, जिला स्तर के अधिकारी व चिकित्साधिकारी हर हाल में तैनाती वाले स्थल पर ही निवास करेंगे। इस बावत डीएम ने सम्बंधित अधिकारियों व विभागाध्यक्षों को कई बार निर्देशित किया। उनके द्वारा निर्देश दिए जाने के उपरान्त आधा दर्जन चिकित्साधिकारी तैनाती स्थल पर निवास नहीं कर रहे हैं। मामले को गम्भीरता से लेते हुए उन्होंने गुरुवार को प्रभारी चिकित्साधिकारी मूरतगंज, कड़ा, सिराथू, कौशाम्बी, सरांय अकिल एवं आलमचन्द्र का वेतन रोकने के निर्देश दिए। डीएम का फरमान जारी ...