बुलंदशहर, जून 16 -- स्थानांतरण के बाद भी जिला न छोड़ने पर क्षेत्रीय विपणन अधिकारी को खाद एवं रसद विभाग के आयुक्त ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। विगत दिनों शासन से उनका तबादला झांसी के लिए कर दिया गया था, मगर उन्होंने कार्यभार ग्रहण नहीं किया था। शिकायत होने के बाद शासन ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित करते हुए कानपुर कार्यालय से संबद्ध कर दिया है। आयुक्त ने उनक स्पष्टीकरण भी मांगा है। बताया गया कि शासन के आदेशों की अवहेलना उनके द्वारा की गई है। शासन ने वर्ष 30 जून वर्ष 2024 को जिले से क्षेत्रीय खाद्य विपणन अधिकारियों के तबादले कर दिए थे। इसमें शालिनी पचौरी को भी झांसी भेजा गया था और उनसे तत्काल वहां पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए कहा गया था। मगर उनके द्वारा शासन के आदेशों का पालन नहीं किया गया और झांसी में कार्यभार ग्रहण नहीं कर...