नई दिल्ली, अगस्त 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बुधवार को भारत पर एक और 'टैरिफ बम' फोड़ा है। 25 फीसदी अतिरिक्त शुल्क लगाते हुए अब भारत पर अमेरिका द्वारा कुल 50 फीसदी टैरिफ लगाया जा चुका है। ट्रंप इस बात से खफा हैं कि भारत रूस से तेल क्यों आयात कर रहा है, जबकि भारत ने दो टूक कह दिया है कि जो भी देश के हित में होगा, हम वही करेंगे। रूस से भारत की दोस्ती दशकों पुरानी है और यूक्रेन युद्ध के बीच ट्रंप चाहते हैं कि भारत रूस से तेल न खरीदे और उसकी बिल्कुल भी मदद न करे। भारत सरकार ने स्पष्ट रूप से कहा है कि उसकी ऊर्जा आयात नीतियां बाजार की परिस्थितियों और देश की ऊर्जा सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए तय की जाती हैं। इस बयान से साफ है कि भारत ट्रंप के दबाव में बिल्कुल भी झुकने वाला नहीं है। इसके चलते, पहले ट्रंप ने पहले भारत पर 25 फीसदी टैरि...