गुमला, अगस्त 29 -- गुमला। छोटानागपुरिया तेली उत्थान समाज गुमला द्वारा 31 अगस्त को दोपहर 12.30 बजे तेली छात्रावास में बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में समाज के प्रबुद्धजन,समाजसेवी, जिला युवाध्यक्ष, उनके सहयोगी एवं महिला शक्ति को शामिल होने का अनुरोध किया गया है।बैठक का मुख्य एजेंडा जिला समिति एवं जिला युवा समिति का विस्तार सहित अन्य विषयों पर चर्चा करना है। इस संबंध में जानकारी देते हुए जिलाध्यक्ष कलिंदर साहु ने सभी सदस्यों से समय पर उपस्थित होकर बैठक को सफल बनाने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...