गुमला, जनवरी 10 -- गुमला प्रतिनिधि। जिले के रायडीह थाना क्षेत्र के पारासीमा गांव निवासी 23 वर्षीय सोमारू ठिठियो का शव पुलिस ने शुक्रवार देर शाम तेलिया नदी से बरामद की। शव मिलने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया। मृतक के पिता लाल मुंडा ने बताया कि सोमारू सात जनवरी की शाम करीब सात बजे घर से बिना कुछ बताए निकला था। जिसके बाद से वह लापता था। काफी खोजबीन के बावजूद उसका कोई सुराग नहीं मिलने पर परिजनों ने रायडीह थाना में लिखित आवेदन देकर मदद की गुहार लगाई थी।शुक्रवार देर शाम ग्रामीणों से सूचना मिली कि तेलिया नदी के किनारे एक शव पड़ा हुआ है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान सोमारू ठिठियो के रूप में की। शनिवार को सदर अस्पताल गुमला में पोस्टमार्टम के बाद शव प...