कोडरमा, दिसम्बर 27 -- मरकच्चो,निज प्रतिनिधि। प्रखंड के तेलियामारण स्थित बिरहोर टोला में शनिवार को बीडीओ हुलास महतो एवं सीओ परमेश्वर कुशवाहा ने आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण किया। इस दौरान केंद्र में संचालित (विलेज हेल्थ एंड न्यूट्रिशन डे) कार्यक्रम की जांच की गई तथा उपस्थित कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। निरीक्षण के क्रम में बीडीओ एवं सीओ ने बिरहोर कॉलोनी में हाल ही में नवजात बच्चे की मौत से प्रभावित परिवार से मुलाकात की और वस्तुस्थिति की जानकारी ली। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि पीड़ित परिवार को कंबल नहीं मिलने की बात पूरी तरह भ्रामक है। उन्होंने बताया कि संबंधित परिवार के पास लगभग आधा दर्जन कंबल उपलब्ध हैं। साथ ही कॉलोनी में रहने वाले अन्य सभी परिवारों के पास भी पर्याप्त कंबल मौजूद हैं। अधिकारियों ने कहा कि बिरहोर परिवारों में नश...