प्रयागराज, सितम्बर 3 -- जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है। बुधवार को तेलियरगंज में एक नया मरीज मिला। इसी के साथ डेंगू के मरीजों की संख्या बढ़कर 23 हो गई है। एक मरीज का इलाज अस्पताल में चल रहा है। इससे पहले 28 अगस्त को मीरापुर और फूलपुर में डेंगू का एक-एक मरीज मिला था। जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. आनंद सिंह के अनुसार एक से 29 अगस्त तक जांच में 4520 स्थानों पर डेंगू के लार्वा मिले थे, जिसे नष्ट किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...