धनबाद, अक्टूबर 19 -- महुदा, प्रतिनिधि। महुदा थाना क्षेत्र के तेलमच्चो चेकपोस्ट के समीप शुक्रवार की देर रात लगभग 3 बजे धनबाद जिला के डीटीओ दिवाकर प्रसाद द्विवेदी ने छापेमारी कर अवैध कोयला लदे एक ट्रक संख्या एनएल 01 एडी 2176 को पकड़ा। पकड़े गए ट्रक को महुदा पुलिस ने चेक पोस्ट के समीप खड़ा कर दिया। सूत्रों के अनुसार डीटीओ को गुप्त सूचना मिली थी कि उक्त ट्रक में अवैध कोयला लोड कर दूसरे राज्य में भेजा जा रहा है। गुप्त सूचना मिलने के आधार पर उन्होंने अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर वाहन की जांच की। जांच के दौरान चालक ट्रक में लदे कोयले का कोई वैध चालान प्रस्तुत नहीं कर सका। इसके बाद वाहन को जब्त कर आगे की कार्रवाई के लिए महुदा थाना को सौंप दिया। बताया जाता है कि उक्त कोयला भाटडीह ओपी क्षेत्र से अवैध रूप से निकालकर राज्य के बाहर भेजा जा रहा था। तभ...