जामताड़ा, जनवरी 13 -- जामताड़ा,प्रतिनिधि। झारखंड की स्वास्थ्य व्यवस्था को सशक्त, आधुनिक एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक ऐतिहासिक पहल करते हुए झारखंड सरकार अब तेलंगाना-हैदराबाद के उन्नत स्वास्थ्य मॉडल को झारखंड में लागू करने जा रही है। यह जानकारी झारखंड के माननीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने हैदराबाद से प्रेस बयान जारी कर दी। उन्होने कहा कि तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंथ रेड्डी की दूरदर्शी सोच और मजबूत नेतृत्व के कारण हैदराबाद आज देश का प्रमुख मेडिकल हब बन चुका है। उसी मॉडल को झारखंड में अपनाकर राज्य के मरीजों को उच्चस्तरीय और सुलभ इलाज उनके अपने राज्य में ही उपलब्ध कराया जाएगा। उन्होने बताया कि हैदराबाद स्थित एआईजी हॉस्पिटल सहित कई प्रतिष्ठित सुपर स्पेशियलिटी अस्पतालों के साथ शीघ्र ही एमओयू (एमओयू) किया जाएगा। हार्ट, किडनी, कैंसर...