बलरामपुर, सितम्बर 12 -- बलरामपुर, संवाददाता। सदर विकास खंड के सिरसिया के प्रधान अमरेश बहादुर लाल तेलंगाना से गांव के विकास को देखकर लौटे हैं। प्रधान को प्रमाण-पत्र देकर सदर विधायक पल्टूराम ने स्वागत किया। कहा कि तेलंगाना के गांवों का विकास देखकर उसी हिसाब से अपने गांव का विकास करने में मदद मिलेगी। विधायक पल्टूराम ने कहा कि सरकार की यह पहल अच्छी है। इससे गांव के आय के स्रोत विकसित करेंगे। प्रधान ने बताया कि तेलंगाना इंस्टीट्यूट आफ रूरल डेवलपमेंट हैदराबाद समिति की तरफ से प्रदेश के 30 ग्राम पंचायतों के प्रधान भ्रमण पर गए थे। बताया कि देवी पाटन मंडल से सिर्फ एक प्रधान को भेजा गया था। एक से पांच सितंबर तक वहां के उत्कृष्ट ग्राम पंचायतों का भ्रमण कराया गया। गांवों के व्यवस्थित विकास को सीखने और देखने का मौका मिला। अपने गांव का विकास उसी तर्ज पर...