अलीगढ़, सितम्बर 14 -- अकराबाद, संवाददाता। ग्राम पंचायत जिरौली हीरा सिंह के प्रधान मनोज सिंह ने तेलंगाना इंस्टिट्यूट ऑफ़ रूरल डेवलपमेंट से पांच दिवसीय एक्सपोज़र विजिट कर लौटने के बाद वहां की पंचायत व्यवस्था के अनुभव साझा किए। इस अवसर पर संस्थान की ओर से उन्हें प्रशिक्षण प्रशस्ति-पत्र भी प्रदान किया गया। जनसहभागिता वहां की सबसे बड़ी ताकत है। पंचायत स्तर पर तय कार्यों के लिए प्रत्येक व्यक्ति-महिला, पुरुष या छात्र को महीने में एक दिन श्रमदान करना अनिवार्य है, जिसे लोग खुशी-खुशी स्वीकार करते हैं। नशामुक्ति अभियान पंचायत स्तर से ही संचालित होते हैं, जिनके चलते कई गांव पूर्ण रूप से नशामुक्त हो चुके हैं। स्वच्छता के लिए हर पंचायत से प्रतिदिन ट्रैक्टर द्वारा कूड़ा उठान होता है। सरकार इसके लिए ट्रैक्टर उपलब्ध कराती है। साथ ही वर्मी कम्पोस्ट बनाने क...