महाराजगंज, जनवरी 15 -- सिन्दुरिया, हिन्दुस्तान संवाद। सिन्दुरिया थाना क्षेत्र के पतरेंगवा निवासी एक युवक की तेलंगाना राज्य के हैदराबाद जिले के अत्तापुर क्षेत्र के साइबराबाद में मंगलवार रहस्यमय परिस्थितियों में मौत हो गयी। इस घटना के बाद परिवार में कोहराम मच गया है। पतरेंगवा निवासी कोइल के चार बेटों व बेटियों में रवि (25) सबसे बड़ा था। वह दो माह पूर्व महाराष्ट्र के पुणे में रोजी रोटी के लिए गया था। वहां वह फर्नीचर का काम करता था। दो वर्ष पहले उसकी शादी इसी थाना क्षेत्र के ग्राम सिसवनिया में हुई थी। रवि के पिता कोइल लकवा ग्रस्त (दिव्यांग) हैं तथा उसकी मां दो सप्ताह पहले घर के छत से गिर गयी है। एक सप्ताह पूर्व रवि पुणे से हैदराबाद के अत्तापुर थाना क्षेत्र के साइबराबाद में किसी काम से अपने साथी के साथ गया था। बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोनो...