अलीगढ़, सितम्बर 17 -- अलीगढ़। श्री वेदमाता भागवत धर्म प्रचार मंडल के तत्वावधान में विक्रम कॉलोनी में पितृ शांति महायज्ञ एवं श्रीमद्भागवत कथा का अयोजन चल रहा है। कथा के पांचवें दिन बुधवार को गोवर्धन पूजा हुई, साथ ही छप्पन भोग लगाया गया। कथा व्यास आचार्य धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि त्रेता युग में प्रभु श्रीराम ने तेरह हजार वर्षों तक जनमानस को अपने चरित्र के द्वारा समाज के समक्ष प्रस्तुत करते हुए यह संदेश दिया है कि मर्यादा के साथ जीवन को हमारी तरह जीने का प्रयास करो परन्तु द्वापर युगम में लीला पुरुषोत्तम भगवान श्रीकृष्ण ने श्रीमद्भागवत गीता के उपदेश के द्वारा जनमानस को यह उपदेश दिया है कि मर्यादा का पालन करते हुए मृत्यु को सुधारें तो कैसे सुधारें। रामायण हमें मार्यादा का पालन करते हुए जीवन जीना सिखाती है। ठीक इसी तरह श्रीकृष्ण की वाणी हमको...