बोकारो, सितम्बर 19 -- तेरापंथ युवक परिषद् ने अपने 61वें स्थापना दिवस के अवसर पर रक्तदान अमृत महोत्सव गुरूवार को मनाया। अभातेयुप ने देश-विदेश में फैली अपनी 362 शाखा परिषदों के माध्यम से 17 सितंबर को देश और देश से बाहर विदेशों में लगभग 2500 से अधिक रक्तदान शिविर लगाए गए। संस्था द्वारा सेवा पखवाड़ा के तहत 2अक्टूबर तक 7500 रक्तदान शिविर लगाने का लक्ष्य रखा गया है। तेयुप चास बोकारो अध्यक्ष चन्दन बांठिया ने बताया कि रक्तदान अमृत महोत्सव के तहत मेगा ब्लड डोनेशन ड्राइव में 35 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। इस अवसर पर बोकारो विधायक श्वेता सिंह,जैन मिलन के अध्यक्ष संजय बैद, सचिव आलोक जैन , बेहतर झारखंड के संस्थापक एवं भाजपा नेता विवेक सिंह, तेरापंथ युवक परिषद के सचिव अमृत लोधा, सुशील बैद,विनय बैद, हर्ष भटेरा, विकाश बैंगनी, आनंद कोठारी, प्रकाश कोठारी, श...