हरिद्वार, दिसम्बर 19 -- रानीपुर कोतवाली क्षेत्र से 13 वर्षीय नाबालिग छात्रा लापता हो गई। परिजनों ने पड़ोस में रहने वाले युवक पर छात्रा को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार, छात्रा के पिता ने शिकायत दी कि 16 दिसंबर की सुबह उनकी बेटी स्कूल के लिए घर से निकली थी, लेकिन वापस नहीं लौटी। परिजनों ने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परिजनों ने पड़ोसी युवक पर संदेह जताया। इधर, कोतवाली प्रभारी शांति गंगवार ने बताया कि छात्रा की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...