नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- दक्षिण अफ्रीका के टेस्ट कप्तान तेम्बा बावुमा इस महीने के अंत में शुरू हो रहे भारत दौरे के लिए दक्षिण अफ्रीका ए के दल में शामिल किए गए हैं। बावुमा पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दल का हिस्सा नहीं हैं और आगामी भारत दौरे और उनकी रिकवरी को ध्यान में रखते हुए वह वनडे सीरीज का भी हिस्सा नहीं हैं। वह भारत में खेले जाने वाले दो प्रथम श्रेणी मैचों में से बेंगलुरु में खेलने जाने वाले दूसरे मुकाबले के लिए उपलब्ध होंगे। दक्षिण अफ्रीका 14 नवंबर से 19 दिसंबर के बीच भारत में दो टेस्ट, तीन वनडे और पांच टी20 मैच खेलेगा। पाकिस्तान के बाद यह उपमहाद्वीप का उनका लगातार दूसरा विदेशी दौरा है और 2025-2027 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में भी यह उनका दूसरा दौरा है। सितंबर में इंग्लैंड में सीमित ओवरों की सीरीज के दौर...