बोकारो, जनवरी 20 -- अंगवाली, प्रतिनिधि। तेनु-बोकारो नहर मार्ग (तत्काल पिछरी) की मजबूती व चौड़ीकरण को लेकर संवेदक द्वारा पिछरी की ओर से मिट्टी भराई कार्य अंगवाली दक्षिणी की सीमा तक पहुंच गया है। सोमवार को अंगवाली उत्तरी की सीमा से सटे अंगवाली नहर चौक पर मशीन द्वारा पुरानी सड़क की ढलाई को उखाड़ने का काम किया जा रहा है। मालूम हो कि नहर मार्ग के किनारे अवस्थित जितने भी पेड़ हैं, सभी को नंबरिंग करने के बाद कटाई होती है। मालूम हो कि इस नहर मार्ग की मजबूती व चौड़ीकरण के बाद आवागमन काफी सुगम हो जायेगी। बेरमो अनुमंडल मुख्यालय तेनुघाट पहुंचने में समय भी कम लगेगी तथा सुविधा बढ़ जायेगी। 15. अंगवाली में सोमवार को नहर मार्ग का काम किया जाता।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...