बोकारो, अगस्त 17 -- तेनुघाट, प्रतिनिध। तेनुघाट संवेदक संघ के द्वारा अतिथि भवन में संवेदक गणपत यादव की अध्यक्षता में बैठक की गई। सभी संवेदकों ने एक स्वर में तेनुघाट-बोकारो नहर की निकाली गई ऑनलाइन संविदा का खुलकर विरोध करते हुए मांग किया कि ऑनलाइन संविदा को रद्द करते हुए ऑफलाइन संविदा निकाली जाय। साथ ही सभी संवेदकों से अपील की गई कि एक भी संवेदक ऑनलाइन संविदा नहीं भरेंगे। जो कोई संवेदक अगर ऑनलाइन संविदा भरेंगे तो अन्य सभी संवेदक उसका विरोध करेगा और उसके खिलाफ संघ की ओर से उचित कार्रवाई करने का काम किया जायेगा। सभी संवेदकों ने कहा हम सभी तेनुघाट डैम और नहर के विस्थापित हैं। पूर्वजों ने डैम में अपनी जमीन जगह दे दिया और हम सब बेरोजगार हो गए हैं। हमारी जमीन भी खत्म हो गई। साल में एक बार तेनुघाट नहर की मरम्मत कार्य के लिए संविदा आती है और उसे भी...