धनबाद, दिसम्बर 27 -- सिजुआ, प्रतिनिधि। तेतुलमारी पीएसटी कॉलोनी निवासी सह बीसीसीएलकर्मी भोला सिंह उर्फ अरुण सिंह के आवास का ताला तोड़कर अपराधियों ने गुरुवार की देर रात नकदी सहित लाखों रुपए मूल्य के जेवरात की चोरी कर ली। जब पड़ोसी ने शुक्रवार की शाम आवास का पिछला दरवाजा टूटा देखा तो तत्काल इसकी सूचना गृहस्वामी को दी। इसके बाद उनके रिश्तेदार चंदन सिंह पहुंचे और देखा तो पूरे घर की सामाग्री बिखरी पड़ी थी। आलमीरा का लॉकर टूटा हुआ था। बताया जाता है कि भोला सिंह अपने परिवार के साथ उत्तर प्रदेश के अयोध्या गए हैं। घर की चाबी पड़ोसी को देकर आवास देखने की बात कह कर निकले थे। भुक्तभोगी भोला सिंह ने दूरभाष पर बताया कि चोरी गए सामानों का मिलान करने के बाद ही कुछ पता चल पाएगा कि कितने की संपत्ति चोरी हुई है। अनुमान के मुताबिक करीब लाखों रुपए नकदी समेत जेव...