हमीरपुर, जून 14 -- हमीरपुर, संवाददाता। ज्यों-ज्यों खदानों की बंदी के दिन नजदीक आ रहे हैं वैसे-वैसे मौरंग के अवैध खनन के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इस वक्त छुटभैया माफिया नदियों के किनारे-किनारे से मौरंग का खनन करके उन्हें ट्रैक्टरों से सप्लाई करने में जुटे हुए हैं। सदर कोतवाली के चंदुलीतीर से लेकर सहजना तक के इलाके में बेतवा नदी के किनारे-किनारे मौरंग का अवैध खनन धड़ल्ले से हो रहा है। कुरारा इलाके में भी अवैध खनन करके ट्रैक्टरों से मौरंग की सप्लाई की जा रही है। रातों में ट्रैक्टरों से मौरंग निकासी के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिनकी आपका अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। सदर कोतवाली के सहजना बरदहा गांव में बेतवा नदी किनारे प्वाइंट बनाकर गांव के छुटभैया माफिया मौरंग निकासी में लगे हुए हैं। यहां नावों के सहारे नदी की जलध...