अमरोहा, सितम्बर 1 -- जिले में रविवार रात से हो रही बारिश फसलों के लिए आफत बन गई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से खेतों में धान व गन्ने की खड़ी फसलें गिर गई। बारिश से सब्जियों की फसलों को भी नुकसान बताया जा रहा है। बारिश के चलते जहां उमस गर्मी से राहत मिली है। वहीं जलभराव से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। आज पूरे दिन मौसम खुलने के आसार नजर नहीं आ रहे है। सुबह से झमाझम बारिश हो रही है। बारिश ने किसानों की चिंता बढ़ा दी है। जिले में 60 हजार हेक्टेयर में खरीफ की फसल बोई गई है। रविवार की रात से जिले में झमाझम बारिश हो रही है। जिले में सोमवार को लगातार दूसरे दिन भी बारिश का सिलसिला जारी रहा। हालांकि जरूरत से ज्यादा बारिश ने किसान को कराहने पर मजबूर कर दिया। बारिश के साथ चली तेज हवा से फसलें खेतों में भरे पानी में गिर गई। धान, गन्ना...