बागपत, जनवरी 23 -- बागपत। बारिश के चलते बिजली लाइनों में जगह-जगह फाल्ट बन गए। जिसके चलते बागपत, बड़ौत और खेकड़ा के साथ ही जिलेभर के 50 से अधिक गांवों में कई घंटे बिजली गुल रही। जिसके चलते लोगों को परेशानी उठानी पड़ी। पेयजल तक के लिए भी लोगों को तरसना पड़ा। समूचे जिले में शुक्रवार की सुबह से दोपहर तक तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। तेज हवा के साथ हुई बारिश से बिजली लाइनों में जगह-जगह फाल्ट बन गए। जिसके चलते बागपत, बड़ौत और खेकड़ा खेकड़ा कस्बे समेत 50 से अधिक गांवों में कई घंटें तक बिजली गुल रही। बारिश थमने के बाद लाइनमैनों में फाल्ट दुरुस्त किए। जिसके बाद बिजली आपूर्ति सुचारू हो पाई। इस बीच बिजली की आवाजाही लगी रही। तेज हवा चलने से लाइनों में फाल्ट बनते रहे। जिन्हें दुरूस्त करने में विभागीय कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। लोगों को तो पेयजल तक के ...