मधुबनी, अक्टूबर 4 -- हरलाखी,एक संवाददाता। शनिवार की सुबह से शुरू हुई झमाझम बारिश और तेज हवा से हरलाखी और बासोपट्टी प्रखंड क्षेत्र में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया। लगातार हो रही बारिश से सड़कों पर जलजमाव हो गया है और राहगीरों को बाहर निकलने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से ही लोग घरों में कैद हो गए हैं। तेज हवाओं के कारण गांवों में पेड़ सड़कों पर गिर गए हैं, जिससे मुख्य मार्गों पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया। हरलाखी के दुर्गापट्टी में पंडाल गेट गिर जाने से एनएच 227 सड़क पर घंटों यातायात ठप हो गया। जगह-जगह तार टूटने और खंभे गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गई है। ग्रामीणों का कहना है कि सुबह से ही बिजली आपूर्ति बंद है, जिसके कारण लोग अंधेरे और जलजमाव से परेशान हैं। बारिश और तेज हवाओं से कई कच्चे मकानों को नुकसान पहुंचा है। ग्रा...