लखनऊ, जून 15 -- - अहिबरनपुर, उतरेठिया, न्यू कैंपस, आलमबाग, गोमतीनगर विस्तार सहित कई इलाके प्रभावित हुए - बिजली तार टूटने, केबल फाल्ट व ब्रेकडाउन होने से दो से तीन घंटे तक बिजली सप्लाई बंद रही लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। तेज हवाओं और बारिश के कारण रविवार तड़के आधे शहर की बिजली व्यवस्था ठप हो गई। उतरेठिया, न्यू कैंपस, आलमबाग सहित कई इलाकों में बिजली के तार टूटने, अंडरग्राउंड केबल फाल्ट और ब्रेकडाउन होने से दो से तीन घंटे बिजली गुल रही। वहीं कई इलाकों में जब सुबह सात बजे तक बिजली सप्लाई बहाल नहीं हुई, तो घरों में पानी का संकट खड़ा हो गया। परेशान लोगों ने कंट्रोल रूम 1912 से लेकर संबंधित उपकेंद्रों में फोन मिलाया, लेकिन कर्मचारियों ने फोन नहीं उठाया। न्यू कैंपस उपकेंद्र के सभी फीडर सुबह चार बजे ठप हो गये। इससे कोटवा, गोहना गांव सहित बड़े इलाके मे...