सहारनपुर, सितम्बर 6 -- शनिवार को सहारनपुर में मौसम ने अचानक करवट बदल ली। सुबह तक तेज धूप और उमस से लोग परेशान रहे, लेकिन दोपहर होते-होते मिजाज पूरी तरह बदल गया। करीब एक बजे अचानक आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते तेज हवाओं के साथ झमाझम बारिश शुरू हो गई। आधे घंटे तक चली इस बारिश ने गर्मी और उमस से जूझ रहे लोगों को राहत दी। बारिश के दौरान लोग इधर-उधर भागकर छतों और दुकानों की ओट लेने लगे। वहीं, सड़कों पर पानी जमा होने से आवाजाही में दिक्कतें भी सामने आईं। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले दिनों में भी मौसम में उतार-चढ़ाव देखने को मिलेगा। विभाग का अनुमान है कि 7 से 9 सितंबर तक रुक-रुककर बूंदाबांदी की संभावना बनी रहेगी। शनिवार को दर्ज तापमान के अनुसार न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 33 डिग्री सेल्सियस रहा। बारिश से जहां मौसम ...