मुजफ्फर नगर, जनवरी 23 -- तेज हवा, बारिश और आकाशीय बिजली ने पावर कारपोरेशन के सप्लाई सिस्टम को फेल कर दिया। जिस कारण दिनभर शहर से लेकर देहात क्षेत्र की बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप रही। जौली रोड, मखियाली, बधाईकलां, रोहाना, सुजडू, मेरठ रोड आदि स्थानों पर बिजली के तार और पोल आदि टूटे है। वहीं हाईटेंशन लाइन और करीब 67 बिजलीघरों में ब्रेकडाउन की शिकायत रही है। उधर सुरन्द्रनगर में ट्रांसफार्मर पर आकाशीय बिजली गिर गई। जिस कारण लाइटनिंग अरेस्टर डैमेज हो गया। बारिश रूकने पर मुख्य अभियान विनोद गुप्ता ने विभिन्न स्थानों का निरीक्षण किया। देर शाम तक शहर और देहात क्षेत्र की बिजली सप्लाई सामान्य हो पायी। शुक्रवार को तेज हवा और बारिश से पावर कारपोरेशन को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। तेज हवा के कारण नरा, बधाईकलां, जौली रोड आदि स्थानों से आ रही हाईटेंशन ल...