बलिया, जून 16 -- सोहांव, हिन्दुस्तान संवाद। एनएच 31 पर स्थित सागरपाली से थम्हनपुरा होते हुए बैरिया तक जाने वाले मार्ग पर सोमवार की देर शाम तेज रफ़्तार अनियंत्रित डीसीएम ने करीब एक दर्जन लोगों को रौंद दिया। हादसे में बालक समेत दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि करीब दस लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना के बाद भाग रहे पिकअप चालक की ग्रामीणों ने पकड़ा और उसकी जमकर पिटायी कर दी। सागरपाली से पिकप थम्हनपुरा मार्ग पर बढ़ा। तेज रफ्तार वाहन ने भिखारीपुर में 24 वर्षीय बिट्टू, 19 वर्षीय मन्नू गोंड व 65 वर्षीय सर्वदेव गुप्ता को धक्का मार दिया। इस हादसे के बाद डीसीएम चालक ने वाहन पर से अपना नियंत्रण खो दिया। भागने के चक्कर में अंजोरपुर में 13 वर्षीय गुलशन, 25 वर्षीय निशांत स्वरूप और 19 वर्षीय मन्नू कुमार को रौंदते हुए निकल गया। ग्रामीणों ने उसका पीछा करना...