कानपुर, जनवरी 12 -- कानपुर, संवाददाता। महाराजपुर में तेज रफ्तार वैन ने सड़क पार कर रहे किसान को टक्कर मार दी। हादसे के बाद आरोपित वैन चालक मौके से भाग निकला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने उन्हें अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर के कोदर गांव निवासी 50 वर्षीय अशोक कुमार किसान थे। उनके परिवार में पत्नी नीलम और पांच बच्चे हैं। बड़े बेटे गोलू ने बताया कि रविवार रात पिता खेत से वापस घर लौट रहे थे। रास्ते में नर्वल मोड़ पर हाईवे पार करते वक्त तेज रफ्तार वैन उन्हें टक्कर मारकर भाग निकली। मौके पर पहुंची महाराजपुर पुलिस उन्हें अस्पताल ले गई। जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित परिवार से तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...