बहराइच, जनवरी 19 -- बहराइच। मटेरा थाने के बहराइच रूपईडीहा हाईवे के लालपुर शिवपुर गांव के पास रविवार रात घने कोहरे में एक मानसिक विक्षिप्त वृद्धा सड़क पर पैदल जा रही थी। किसी तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आकर उसकी कुचल कर मौत हो गई। लोगों की सूचना पर थानाध्यक्ष हरिकेश सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे। शव की पहचान न होने पर फोटो व वीडियोग्राफी कराकर पहचान को मार्च्युरी में रखवाया गया है। आसपास के लोगों ने बताया कि वृद्धा मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। उसकी आयु लगभग 60 वर्ष रही होगी। शरीर पर काफी मैले कुचेले फटे कपड़े पहने हुई थी। वह इधर से उधर घूमती रहती थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...