अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- माल रोड के हैड पोस्ट ऑफिस के पास एक तेज रफ्तार वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित ने कोतवाली में वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस के मुताबिक खगमराकोट निकट पुलिस लाइन निवासी मनोज बिष्ट नामक व्यक्ति ने तहरीर दी है। कहना है कि अपनी बाइक से चौघानपाटा से करबला की ओर जा रहा था। इस दौरान हैड पोस्ट ऑफिस के पास पीछे से आ रहे तेज रफ्तार वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। आरोप लगाया कि आरोपी ने लापरवाही से वाहन दौड़ाया। हादसे में उनके पांव में गंभीर चोट आ गई। साथ ही उसकी बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। बताया कि आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया। जहां उसके पांव में 12 टांके आए हैं। अब पीड़ित ने पुलिस को हादसे की सीसीटीवी फुटेज देते हुए आरोपी चालक के खिलाफ कार्...