मैनपुरी, मई 28 -- इटावा-आगरा हाइवे पर करहल थाना क्षेत्र के ग्राम मीठेपुर के निकट तेज रफ्तार वाहन ने कार को रौंद दिया। जिससे कार सवार 20 वर्षीय युवक की दर्दनाक मौत हो गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने कार में फंसे युवक के शव को बाहर निकाला। घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के हवाले कर दिया। घटना से ग्रामीण भी शोक में डूब गए हैं। करहल थाना क्षेत्र के ग्राम तिरकारा दौलतपुर निवासी 20 वर्षी सनी पुत्र अनिल कुमार बघेल अपनी हुंडई कार से जसवंतनगर जा रहा था। जैसे ही वह गांव से करहल-इटावा हाइवे पर मीठेपुर के निकट खेड़ा धौलपुर पुल पर पहुंचा तभी सामने से आए तेज रफ्तार वाहन ने कार में टक्कर मार दी। तेज धमाका हुआ और कार के परखच्चे उड...