सीतापुर, दिसम्बर 27 -- रेउसा, संवाददाता। धनावा गांव का निवासी दूबर (40) शुक्रवार रात गन्ना छीलकर अपने दो साथियों के साथ बाइक से घर जा रहा था। वह चंद्रसेनी पेट्रोल पंप के पास पहुंचे ही थे तभी तेज रफ्तार वाहन बाइक में टक्कर मार दी। मौके पर ही दूबर की मौत हो गई। पुलिस के मुताबिक हादसे के बाद उसके दोनों साथी भाग गए। थाना प्रभारी के मुताबिक तहरीर के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...