गाज़ियाबाद, जनवरी 21 -- मोदीनगर, संवाददाता। कस्बा पतला में मंगलवार रात दस बजे तेज रफ्तार रोडवेज बस ने जमकर उत्पात मचाया। बस ने तीन मकानों को टक्कर मारकर क्षतिग्रस्त कर दिए। हादसे में मकानों में रहने वाले 15 लोग बाल बाल बच गए। बस चालक ने अत्याधिक शराब पी रखी थी। लोगों ने उसकी जमकर धुनाई कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर बस को कब्जे में ले लिया है। कस्बा पतला में मंगलवार रात करीब दस बजे मेरठ डिपो की रोडवेज बस अचानक पहुंच गई। रोडवेज बस को रुट इस मार्ग का नहीं था। बस की रफ्तार काफी तेज थी। सबसे पहले बस ने ब्रजेश कुमार के मकान में टक्कर मार दी। इस कारण मकान की दीवार और पिलर गिर गया। टक्कर लगने के बाद मकान के अंदर सो रहे आठ लोग अपनी जान बचाने के लिए बाहर की ओर भागे। इसके बाद चंद्रपाल, रमेश, रामपाल शर्मा और शेरू के मकान को भी ट...