कन्नौज, जनवरी 22 -- छिबरामऊ, संवाददाता। सौरिख थाना क्षेत्र में सीएसबी रोड पर बाइक फिसलने से दंपति गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की मदद से एंबुलेंस की सहायता से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सौरिख भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद दोनों को घर भेज दिया गया। कन्नौज के गांव पीपल नगला निवासी कौशलेंद्र अपनी पत्नी अरुणा पाल को लेकर बाइक से मंगलवार को रिश्तेदारी से वापस लौट रहे थे। जैसे ही उनकी बाइक सीएसबी रोड पर पहुंची तभी तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर फिसल गई। जिससे दोनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद घायल दंपति को घर भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...