लोहरदगा, जनवरी 27 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा-गुमला मुख्य पथ पर सुरसा कोटारी के सेमरटोली के समीप सोमवार देर शाम करीब आठ बजे तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर आम पेड़ से टकराने से तीन युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीनों युवक बेहद तेज रफ्तार बाइक पर सवार थे। किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। बाइक चला रहे युवक ने बाइक पर नियंत्रण खो दिया और बाइक पेड़ से जा टकरायी। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों में भंडरा थाना क्षेत्र के भौंरो मलंग टोली निवासी सोहराई उरांव और अमन उरांव हैं। तीनों मृतक एक ही गांव के हैं। घटना के बाद गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...