मुरादाबाद, अक्टूबर 11 -- नगर के शाहबाद रोड पर पैदल टहल रहे लोगों को तेज रफ्तार बाइक ने रौंद डाला। इस हादसे में पैदल चल रहे एक राहगीर की मौके पर मौत हो गई, जबकि दूसरा राहगीर घायल हो गया। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया, जहां डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। हादसा शुक्रवार रात 9:30 बजे का है, शाहबाद रोड चौराहे पर अस्पताल के पास बिलारी निवासी इरशाद पुत्र नन्हे और आसिफ पुत्र बाबू पैदल टहल रहे थे। इसी बीच बिलारी दिशा की ओर से आई तेज रफ्तार बाइक में दोनों को टक्कर मार दी। इस हादसे में पैदल चल रहे आसिफ पुत्र बाबू की मौके पर ही मौत हो गई जबकि इरशाद मामूली घायल हो गया। सभी को इलाज के लिए अस्पताल लाया। जहां डॉक्टरों ने आसिफ को मृत घोषित कर दिया। सूचना के बाद परिवार के लोग भी मौके पर पहुंच गए। मृतक आसिफ अविवाहित था, पुलिस न...