गोरखपुर, जनवरी 22 -- हरपुर बुदहट, हिन्दुस्तान संवाद। हरपुर-बुदहट थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार बाइक की टक्कर से साइकिल सवार युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने घायल की पत्नी की तहरीर पर बाइक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के दरघाट निवासी अनिता ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनके पति नागेंद्र साइकिल से चौक की ओर चोकर लेने जा रहे थे। जैसे ही वह ग्राम पंचायत अनंतपुर स्थित तिलक किराना स्टोर के पास पहुंचे, तभी उदा देवी चौक की तरफ से तेज रफ्तार में आ रहे बाइक सवार सैफ खान पुत्र इंसाफ खान ने लापरवाही से बाइक चलाते हुए उनकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि नागेंद्र साइकिल समेत सड़क पर गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे में साइकिल भी क्षतिग्रस्त हो गई। घटना के बाद आसपास के लोगों क...