बहराइच, सितम्बर 12 -- बहराइच, संवाददाता। खेत में मवेशियों से रखवाली कर रहे किसान को बाइक सवार ने टक्कर मार दी। अचानक लगी टक्कर से किसान की मौत हो गई। हालांकि उसे अस्पताल लाया गया था, जहां कुछ देर इलाज चला, लेकिन उसकी मौत हो गई। परिजन जानबूझकर इसे हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों में कोहराम मच गया है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है। हरदी थाने के पचदेवरी के मजरे मैकूपुरवा गांव निवासी बंता (49) पुत्र मैकू गुरुवार रात लगभग आठ बजे गांव स्थित खेत की लावारिस मवेशियों से रखवाली कर रहा था। वह खेत की मेड़ पर बैठा हुआ था। इसी दौरान तेज रफ्तार अनियंत्रित बाइक सवार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बंता दूर जा गिरा। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दुर्घटना होते ही चालक वाहन सहित फरार हो गया। दुर्घटना ...