बांका, जनवरी 17 -- अमरपुर, फुल्लीडुमर(बांका), हिटी। खेसर-रामपुर मुख्य मार्ग पर फुल्लीडुमर बाजार में शुक्रवार की दोपहर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। प्रमोद साह की नाश्ता दुकान के समीप नाश्ता लेने जा रहे पिता पुत्र को विपरीत दिशा से आ रही बाइक ने जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अमरपुर प्रखंड के कुमरखाल गांव निवासी 40 वर्षीय वीरेंद्र चौधरी एवं उनका तीन वर्षीय पुत्र मोनू कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फुल्लीडुमर लाया गया। जहां वीरेंद्र की हालत गंभीर देख सदर अस्पताल बांका रेफर किया गया। लेकिन वहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई। घटना के बाद बाइक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने बाइक को जब्त कर थाना में रखा है तथा चालक व मालिक की पहचान में जुटी है। मृतक बाजार में किराये के मकान में रहकर ठ...