मधेपुरा, जनवरी 13 -- मधेपुरा निज संवाददाता भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा की तैयारी तेज कर दी गई है। पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सीबीसीएस कोर्स) दिसम्बर-2025 सत्र 2025-27 के सैद्धांतिक परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी। बीएनएमयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. शंकर कुमार मिश्रा ने बताया कि पीजी फर्स्ट सेमेस्टर (सीबीसीएस कोर्स) दिसम्बर-2025 सत्र 2025-27 की सैद्धांतिक परीक्षा 19 जनवरी से शुरू होगी एवं 25 जनवरी को समाप्त होगी। उन्होंने बताया कि कदाचारमुक्त और शांतिपूर्ण परीक्षा के लिए सभी केंद्राधीक्षक को पत्र भेजा गया है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड मंगलवार को ऑनलाइन जारी कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि पीजी सब्जेक्ट को दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। बीएनएमयू में पीजी फर्स्ट सेमेस्टर के विषयों को ...