सीतापुर, सितम्बर 10 -- सीतापुर, संवाददाता। शहर कोतवाली क्षेत्र में मंगलवार की दोपहर आवास विकास कॉलोनी के निकट राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुए एक सड़क हादसे में एक ट्रैक्टर चालक समेत दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई। आर्थिक रूप से बेहद कमजोर तीनों मृतक माल गोदाम और एक सीमेंट गोदाम पर पल्लेदारी का काम कर अपने परिवार का भरण पोषण करते थे। घटना उस समय हुई जब ट्रैक्टर-ट्रॉली से सीमेंट लेकर माल गोदाम की ओर जा रहे ट्रैक्टर ट्रॉली को तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। पुलिस ने बताया कि जिस ट्रक ने ट्रैक्टर-ट्राली को पीछे से टक्कर मारी है, उसकी नंबर प्लेट के अनुसार वह ट्रक बरेली जिले का है। तीनों की मौत की खबर मिलते ही उनके परिवारों में कोहराम मच गया। मृतकों के घरों पर ग्रामीणों की भीड़ लग गयी। मृतक के परिवारीजन का कहना है कि राम गोपाल और राम सहा...