नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। द्वारका साउथ इलाके में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। जहां एक तेज रफ्तार थार कार ने बाइक सवार व्यक्ति को टक्कर मार दी। हादसे में गंभीर रूप से घायल शख्स को रागहीरों से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को हादसे की सूचना दी। अस्पताल में घायल की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, आशीष कुमार नन्हे पार्क, उत्तम नगर के निवासी थे और फायर ऑफिस में काम करते थे। वह 6 अक्टूबर की रात घर लौट रहे थे, तभी सेक्टर 9 के पास पार्क रॉयल अपार्टमेंट के सामने तेज रफ्तार थार ने उनकी बाइक को टक्कर मारी। टक्कर लगने पर आशीष सड़क पर गिर गए और गाड़ी की चपेट में आ गए। घटना के बाद थार चालक मौके से फरार हो गया। द्वारका साउथ थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर आशीष का शव पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने थार को जब्त कर लिया...